प्रॉपर्टी डीलर को पहले रोका फिर दौड़ाकर चाकू घोंपा

Youth India Times
By -
0
मौत होने तक पास ही बैठे रहे चाचा-भतीजा

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां तुर्कमानपुर निवासी प्रापर्टी डीलर अजीम की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। अजीम अपनी एक्टिवा से शनिवार की शाम पांच बजे के करीब कहीं जा रहा था। आरोपित चाचा-भतीजे ने अजीम को पहले रोका और कहासुनी के बाद मारने के लिए चाकू निकाल लिया। यह देखकर अजीम ने भागने का प्रयास किया लेकिन चाचा-भतीजे ने दौड़ाकर चाकू घोंप दिया और जब तक उसकी मौत नहीं हो गई, तब तक वहीं बैठे रहे। पुलिस पहुंची तब चाचा-भतीजा ने सरेंडर कर दिया। अजीम शहर के एक होटल कारोबारी के साथ जमीन का धंधा करता था। आरोप है कि 50 लाख से ज्यादा की रकम अजीम ने जमीन में लगाने के नाम पर चाचा-भतीजे से ली थी। जरूरत पड़ने पर दोनों अपना पैसा मांग रहे थे। लेकिन पैसा देने में वह आनाकानी कर रहा था। दरअसल, शमशेर उर्फ गुड्डू और उसके भाई आरिफ से प्रापर्टी में पैसा इनवेस्ट करने के नाम पर अजीम ने लाखों रुपये लिया था। अजीम से पैसा मांगते-मांगते आरिफ की मौत हो गई। वहीं शमशेर भी बेटी की शादी व अन्य खर्च के लिए अजीम से अपना पैसा मांग रहा था। बताया जा रहा है कि अजीम उन्हें सिर्फ तारीख पर तारीख दे रहा था। इसको लेकर उनके बीच कई बार कहासुनी तक हो गई थी। शनिवार को शमशेर और आरिफ का बेटा तारिक ने अजीम पर पैसा देने का दबाव बनाया। आरोप है कि अजीम ने पैसा देने से इंकार कर दिया। इससे नाराज होकर चाचा-भतीजे ने अजीम की हत्या की योजना बना ली। शनिवार की शाम को जब अजीम घर से निकला तो चाचा-भतीजा भी उसके पीछे बाइक से निकल गए। नार्मल के पास कब्रिस्तान वाली रोड पर दोनों ने अजीम को घेर लिया और कहासुनी के बाद शमशेर ने अजीम को मारने के लिए चाकू निकाल लिया। यह देखकर अजीम ने भागने का प्रयास किया लेकिन दोनों पर खून सवार था लिहाजा उन्होंने घेर कर ताबड़तोड़ चाकू घोंप कर अजीम की जान ले ली। हत्या के बाद उसके मौत का इंतजार करते हुए वहीं बैठ गए। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उनके हाथ में चाकू देखकर पुलिसवाले भी कुछ देर तक सहमे रहे। थाने से फोर्स बुलाई गई। थानेदार इत्यानंद और उनकी टीम ने अजीम को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने चले गए। शमशेर ने पुलिसवालों को बताया कि अजीम को उसे करीब 40 लाख रुपये देने थे लेकिन लौटा नहीं रहा था। जबकि उसे बेटी की शादी करनी थी, पत्नी बीमार चल रही है वह परेशान हो गया था इस लिए उसने यह कदम उठाया है। वहीं शमशेर के भतीजे तारिक ने बताया कि अजीम ने उसके पिता से भी काफी पैसा लिया था उनका पैसा भी नहीं लौटा रहा था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)