आजमगढ़: तीन ग्राम विकास अधिकारी किये गये निलम्बित

Youth India Times
By -
0
धन गबन एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का कियान्वयन न करने का आरोप

आजमगढ़। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के विकास खण्डों में कार्यरत तीन ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा निम्न विवरण के अनुसार शासन द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन न करने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलम्बित किया गया। निलम्बित ग्राम विकास अधिकारियों में विशाल चन्द्रा ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड मेंहनगर को गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण में लापरवाही बरते जाने के दृष्टिगत, विनोद कुमार ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड-तरवां को आवंटित ग्राम पंचायत-रसड़ा व परसीनिया में पंचायत भवन का निर्माण में शासकीय धनराशि का गबन करने व ग्राम पंचायत परसीनिया के पंचायत सहायक का मानदेय भुगतान न करने एवं अन्य विकास कार्यों के सम्पादन न करने के दृष्टिगत तथा यशवन्त कुमार ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड-तहबरपुर को कार्यक्षेत्र से पलायित रहते हुए विकास कार्यों को प्रभावित करने एवं जन मानस को परिवार रजिस्टर की प्रति न उपलब्ध करने के तथा शासकीय धनराशि का दुरूपयोग के दृष्टिगत कार्रवाई की गयी है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)