आजमगढ़: श्रावस मास के दृष्टिगत किया गया रूट डायवर्जन

Youth India Times
By -
0
प्रत्येक सोमवार व शिवरात्रि को इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन

आजमगढ़। आगामी श्रावण मास के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने व यातायात को सुदृढ़ बनाये रखने के लिये यातायात पुलिस द्वारा श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार व शिवरात्रि के दृष्टिगत निम्न ट्रैफिक रूट डायवर्जन किया गया है। विवरण निम्नवत है-1- फैजाबाद मार्ग से आजमगढ़ की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन भंवरनाथ फोरलेन से होते हुए अपने गंतब्य को जायेगी। 2. गोरखपुर मार्ग से आजमगढ़ की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन हाफिजपुर चौराहा से वैठौली तिराहा, सिधारी हाइड्रिल चौराहा से नरौली तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जायेगी। 3. वाराणसी, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज मार्ग से आने वाले सभी भारी वाहन जिनको जनपद गोरखपुर , अम्बेडकरनगर वाया आजमगढ़ अपने गतंव्य को जाना है, वे वाहन बेलइसा , ओवरब्रीज, रेलवे स्टेशन तिराहा, नरौली तिराहा, हाईड्रिल चौराहा, बैठौली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी 4. आजमगढ़ रोडवेज से गोरखपुर, फैजाबाद को जाने वाले रोडवेज/ प्राईवेट बसे नरौली तिराहा, हाईड्रिल चौराहा, वैठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी। 5. फैजाबाद रोड से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले रोडवेज/प्राईवेट बसे भँवरनाथ चौराहा से शहर की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। डायवर्जन की यह व्यवस्था प्रत्येक रविवार को रात्रि 10.00 बजे से सोमवार शाम 8.00 बजे तक लागू रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)