आजमगढ़ : नौकरी के नाम जालसाजी करने वाला फर्जी दरोगा गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
वर्दी एवं दो लक्जरी कार बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'

आजमगढ़। नौकरी के नाम पर तीन लोगों से जालसाजी कर नौ लाख रूपये हड़पने का आरोपी रविवार रात को जहानागंज पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पकड़ गये आरोपी के पास स्टार लगी पुलिस की वर्दी और दो लग्जरी कार बरामद हुई।
जहानागंज क्षेत्र के करउत ग्राम निवासी श्यामलाल जीविकोपार्जन के लिए सपरिवार हरियाणा के फरीदाबाद में रहकर मजदूरी करता था। उसके पुत्र प्रद्युम्न कुमार ने वहीं रहकर स्नातक तक पढ़ाई की और फिर गलत संगत में पड़ कर भोले भाले लोगों के साथ ठगी करने लगा। फरीदाबाद में प्राइवेट नौकरी करने वाले युवाओं को साफ्ट टारगेट समझ कर उन्हें अपने जाल में फंसाकर उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठने का भी उस आरोप लगा। इसी तरह उसने फरीदाबाद में रहने वाले जहानागंज क्षेत्र के बरहतिर जगदीशपुर गांव निवासी आकाश कुमार सहित तीन लोगों से डाक विभाग में पोस्टमैन तथा हरियाणा पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपए ऐंठ लिए। ठगी के शिकार हुए तीनों युवक जालसाज प्रद्युम्न कुमार को पुलिस वाला समझ कर अपने रुपये वापस मांगने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। पीड़ित युवक कुछ समय पहले अपने गृहक्षेत्र पहुंचे और जब प्रद्युम्न कुमार के बारे में जानकारी जुटाई तो यह सच्चाई उजागर हुई कि वह फर्जी दरोगा बनकर तमाम लोगों को अपना शिकार बना चुका है। उधर जालसाज ने पीड़ित आकाश कुमार को पोस्टमैन पद के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। पोस्टमैन पद के लिए जारी नियुक्ति पत्र पर लगभग सवा दो लाख रुपए मूल वेतन के नाम दर्ज देख आकाश को संदेह हुआ और उसने ठगी के शिकार हुए दो अन्य युवकों का भी हवाला देते हुए इसकी शिकायत जहानागंज थाने में दर्ज कराया। पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए आरोप को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपित की तलाश में जुट गई। पुलिस की सलाह पर ठगी के शिकार हुए आकाश ने नौकरी के नाम पर तय की गई धनराशि का बकाया देने के नाम पर उसे अपने घर बुलाया। आकाश की बातों में आकर आरोपित प्रद्युम्न कुमार रविवार की रात उसके घर पहुंचा जहां पहले से मौजूद पीड़ित युवकों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सोमवार को पकड़े गए आरोपित की निशानदेही पर जालसाजी में पकड़े गए प्रद्युम्न कुमार के करउत गांव स्थित उसके आवास पर पहुंची, जहां से उसके द्वारा ठगी की कमाई से खरीदी गई दो लक्जरी कार तथा एक वाहन में रखी स्टार लगी दरोगा की वर्दी और फोटो कब्जे में लेते हुए उसके घर से जालसाजी में प्रयुक्त लैपटाप बरामद कर लिया है। पुलिस इस मामले में आरोपित युवक से पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)