बेतुके समय पर व्हाटसऐप कॉल करते हैं इंस्पेक्टर

Youth India Times
By -
1 minute read
0


महिला सिपाही के आरोप पर JCP ने बिठाई जांच
लखनऊ। लखनऊ के दुबग्गा थाने पर तैनात एक महिला ने थाना प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाया है। उसने जेसीपी से शिकायत की है कि थाना प्रभारी महिला कर्मचारियों से अभद्रता करते हैं और मनमानी ड्यूटी लगाते हैं। जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि ने इस मामले में एसीपी काकोरी शकील अहमद को जांच सौंपी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि थानेदार की कोई बात न मानने पर वह ड्यूटी इस तरह से लगाते हैं, जिससे वह परेशान हो। अगर कोई विरोध करता है तो कार्रवाई की धमकी दी जाती है। यह भी आरोप लगाया कि बेतुके समय पर वह व्हाटसऐप कॉल और मैसेज करते रहते हैं। कई दिनों से परेशान कर रखा है। जेसीपी आकाश कुलहरि ने महिला सिपाही की शिकायत का संज्ञान लेकर एसीपी काकोरी शकील अहमद को जांच का आदेश दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 14, March 2025