आजमगढ़: आदि शिव व दत्तात्रेय पूर्ण गुरु-बाबा विशाल भारत

Youth India Times
By -
0
आजमगढ़। लालगंज विकास खंड के मई खरगपुर गांव स्थित आत्म अनुसंधान आश्रम परिसर के जया -विजया हाल में रविवार को गुरु पूर्णिमा पर परिवार गोष्ठी आयोजित की गयी । परम पूज्य बाबा विशाल भारत जी ने परिवार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अपने आर्शीवचन मे कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व है जो भी इसके अधिकारी है । जिनसे भी मैंने कुछ सीखा है उन सभी को प्रणाम निवेदित करता हूं । उन्होंने कहा कि आदि शिव व दत्तात्रेय के बाद मुझे नही लगता कि इन दो नामो के बाद धरती पर कोई पूर्ण गुरु हुआ हो । मेरा मानना है कि पूर्णता को प्राप्त कोई गुरु ही नही हुआ है। आंशिक गुरु हुए है। गुरु वशिष्ठ को यह दर्जा प्राप्त था वह राम के गुरु थे , राम तो महातत्व थे वह तो खुद गुरुओं के महागुरु थे । मैं गुरु बनने नहीं चला था । मैं किसी को शिष्य नहीं बनाया , कोई नहीं कह सकता कि मै शिष्य हूं । उसका यह कारण है कि मैं गुरु बनने चला ही नहीं था । मेरा उद्देश्य ही नही था गुरु बनना । गुरु बनना चाहता तो एक सीमा मे बध जाता, क्यो कि मेरा लक्ष्य गुरु बनना हो जाता । रविवार को गुरु पूर्णिमा थी पूरे सौर्य मण्डल - भारत मे मनायी जा रही है। सत्य किसी को आलोचना , निन्दा , प्रशंसा , महिमा लगती हो तो लगती रहे । यह दुनिया हाथी की तरह है । हाथी के दो दांत होते है खाने के दूसरे दिखाने के दूसरे , जो आप में नहीं दिखी , जो आपके स्वभाव में नहीं है । मैं मानने के लिए नही जानने के लिए कहता हूं। सभी लोग करते हैं अपने मन की दोष दूसरों को देते हैं सामाजिक लोक लज्जा , परिस्थितियों , व्यवस्थाओं व तपस्या ने बाध्य कर दिया । किसी पर पूर्ण रूप से विश्वास न करें , आंशिक विश्वास करिए , पूर्ण विश्वास करना हो तो स्वयं पर कीजिए , दूसरों पर विश्वास करेंगे तो पक्का विश्वास घात होगा । गोष्ठी देर रात्रि तक चली । जिसके बाद श्रद्धालुओं ने परिसर मे एक मन्दिर मे स्थापित मां महाकाली , मां महालक्ष्मी , मां महासरस्वती गोरक्षनाथ , अधोरेश्वर महाप्रभु , कुण्ड मे बने मदिर मां भगवती जी की आरती पूजन पूजन व परिक्रमा कर श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ण होने की कामना किया । इस अवसर पर दिवाकर राय , आचार्य सर्वेश , विजयधर राय , बीके सिंह , सन्तोष कुमार पाठक , अनुरुद्ध राय , अनिल भूषण , नरेन्द्र सिंह पूर्वाचल विकास बोर्ड उपाध्यक्ष , देवेन्द्र सिंह , ध्रुव सिंह , शरद सिंह , ऋषिकांत राय , वेद प्रकाश श्रीवास्तव , डा पूनम तिवारी, डा वन्दना विद्यार्थी , रमाकान्त सिंह , तहसीलदार सिंह , गोरखनाथ सिंह , संजय सिंह , प्रकाश, सेमन्त सिंह सेगर , राहुल जायसवाल , राजेन्द्र सिंह खन्ना , बलवन्त सिंह , कृष्ण मुरारी , रमेश विश्वकर्मा , नगेन्द्र सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे । आरती के उपरांत देर रात्रि भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया । परिवार गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ दिनेश तिवारी ने मंगलाचरण से किया । संचालन प्रधानाचार्य रामनयन सिंह ने किया ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)