आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में सामाजिक विज्ञान सप्ताह का हुआ समापन

Youth India Times
By -
0
कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया संविधान लेखन पर कार्यक्रम
प्रबंधक मोहम्मद नोमान ने छात्रों से उनके प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी लेकर किया उत्साहवर्धन

आजमगढ़। कोटिला चेक पोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में 22 जुलाई से 27 जुलाई तक समाजिक विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया। इस सप्ताह में विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें पौधारोपण और वर्चुअल टूर, बैनर डिजाइनिंग और संविधान के महत्व को विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा प्रदर्शित किया गया। इस सप्ताह का शुभारंभ कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने पौधारोपण करके किया, शिक्षकों ने छात्रों के लिए विशेष रूप से वर्चुअल टूर का आयोजन किया, जबकि कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न त्योहारों पर पोस्टर, बैनर बनाकर विविधता में एकता के महत्व को दर्शाया। कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने भारत के व्यंजनों के बारे में जानकारी प्रदान की। कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने सरकार के प्रकारों पर चर्चा की, जबकि कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने बैनर डिजाइनिंग में भाग लिया और कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने संविधान लेखन पर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के वीर सपूतों को स्पेशल असेंबली द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस सप्ताह के अंत में छात्रों द्वारा सामाजिक विज्ञान से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई, इस प्रदर्शनी का उद्देश्य सामाजिक विज्ञान के विभिन्न पहलुओं जैसे सामाजिक विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान अर्थशास्त्र और भूगोल एवं भारतीय संस्कृति से अवगत कराना था तथा उन्हें सामाजिक मुद्दों के समाधान में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था, छात्रों ने इस प्रदर्शनी में अपनी कला का प्रदर्शन किया। समापन कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद नोमान उपस्थित रहे, उन्होंने छात्रों से उनके प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी ली एवं उनका उत्साह वर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपल पांड्या ने छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा किए गए उनके प्रयासों के लिए काफी सराहना की एवं उनका आभार व्यक्त किया और छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों का सर्वांगीण विकास एवं उनका ज्ञानवर्धन होता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या रुना खान, सामाजिक विज्ञान के सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)