आजमगढ़़: भूमि विक्रय के नाम पर लेखपाल ने आठ लाख वसूले

Youth India Times
By -
0
रजिस्ट्री करने से किया इनकार, पीड़ित ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार

आजमगढ़। मेंहनगर तहसील में कार्यरत लेखपाल एवं उसके चचेरे भाई ने लालगंज तहसील क्षेत्र में स्थित अपनी भूमि का सौदा तय कर आठ लाख दस हजार रुपये वसूल लिए। तयशुदा रकम वसूलने के बाद दोनों भाई अब भूमि की रजिस्ट्री करने से इन्कार कर दिया है। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कहला सिकंदरपुर ग्राम निवासी यादवेन्द्र यादव ने अपने गांव के भू-अभिलेख में दर्ज कुंजन यादव की कृषि भूमि का सौदा तय किया। मेंहनगर तहसील क्षेत्र में लेखपाल पद पर कार्यरत कुंजन यादव ने यादवेन्द्र यादव से अपने तथा चचेरे भाई अरविंद यादव के बैंक खाते में सात लाख साठ हजार रुपए ट्रांसफर कराए और पचास हजार रुपए नगद लिए। पीड़ित यादवेन्द्र यादव का आरोप है कि काफी समय बीत जाने पर जब उन्होंने भू-स्वामी लेखपाल बंधु से भूमि की रजिस्ट्री करने को कहा तो उक्त लेखपाल ने ली गई धनराशि को वापस करने से इन्कार करते हुए पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित की शिकायत संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच का निर्देश दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)