आजमगढ़: पीआरबी बेड़े में शामिल हुए बारह वाहन

Youth India Times
By -
0
वाहनों में नौ चारपहिया व तीन बाइक शामिल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली यू०पी० 112 के माध्यम से त्वरित नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा जनपद को नौ अदद नये चारपहिया पुलिस रिस्पांस वाहन (पीआरवी) तथा 03 अदद दोपहिया वाहन प्रदान किये गये हैं। शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में आयोजित फ्लैग आफ कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जिले के विभिन्न थानों को आवंटित किए गए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही आम नागरिकों को त्वरित सुरक्षा सेवा के लिए शासन द्वारा 112 पुलिस सेवा में कुल 23 नए चारपहिया एवं 7 बाइक मुहैया कराए गए हैं। पूर्व में जनपद को 14 चारपहिया वाहन तथा 4 दोपहिया पीआरवी पहले ही प्रदान की जा चुकी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि जनपद को मिले सभी 9 चारपहिया पीआरवी रूफ माउण्टेड कैमरा से सुसज्जित है एवं घटनास्थल का स्वयमेव फोटो और वीडियो लेने में सक्षम हैं। जनपद के नागरिक आपातकालीन हेल्पलाईन 112 का सही समय पर प्रयोग कर यू०पी० 112 के माध्यम से पुलिस के सहयोग से किसी भी समय सुरक्षा/सेवा प्राप्त कर सकते हैं। पीआरवी बेड़े में शामिल किए गए वाहनों में थाना महराजगंज को दो तथा सरायमीर, मुबारकपुर, कप्तानगंज, मेहनगर तरवां, दीदारगंज व देवगांव को क्रमशः एक -एक पीआरवी तथा दोपहिया में देवगांव, पवई एवं सिधारी थाने को क्रमशः एक -एक बाइक आवंटित की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)