सीएम योगी की जनप्रतिनिधियों को दो टूक

Youth India Times
By -
0
अगर अफसरों की शिकायत करनी है तो...

लखनऊ। लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए मंडलवार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली और मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। विधायकों द्वारा अधिकारियों के न सुनने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई अधिकारी नहीं सुन रहा है तो उसके खिलाफ पक्के सबूत के साथ शिकायत करें, तभी उस अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने विधायकों को क्षेत्र की जनता से बराबर संवाद बनाए रखने और उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने की भी सलाह दी है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में लोकसभा चुनाव परिणामों पर चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि की जीत में 50 प्रतिशत पार्टी की तो 50 प्रतिशत भूमिका प्रत्याशी की होती है। लोकसभा चुनाव में वही सांसद हारे हैं, जिन्होंने जनता को समय नहीं दिया। इसलिए सभी विधायकों के लिए यह मौका है कि वह निरंतर जनता के बीच रहें और संवाद करें। उनकी समस्याओं के निस्तारण कराने के लिए सक्रियता से काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनता से आपका संपर्क टूटा तो न जीत पक्की रहेगी और न ही टिकट मिलना पक्का रहेगा। सीएम ने सभी विधायकों को विधानसभा के उप चुनाव में मन से जुटने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हार से परेशान होने की जरूरत नहीं। एक विधायक द्वारा हेलमेट की जांच पर पुलिस द्वारा परेशान करने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हेलमेट सुरक्षा के लिए जरूरी है। कानून का पालन हर हाल में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सपा इसलिए 10 साल से सत्ता से बाहर है, क्योंकि उसकी सरकार में कानून का पालन नहीं होता था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)