आजमगढ़ : नन्हे मुन्ने बच्चों में दिखा शिव का रूप

Youth India Times
By -
0
महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में सावन सेलिब्रेशन का किया गया आयोजन

आजमगढ़। सावन के पावन पर्व पर महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल सिधारी में 30 जुलाई को सावन सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से चतुर्थ के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम एलकेजी के छात्र- छात्राओं ने शिव पार्वती की मनमोहक झांकी से पूरा प्रांगण भक्तिमय कर दिया। उसके बाद छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य शिव तांडव की प्रस्तुति दी । "पार्वती बोली शंकर से" पर एलकेजी के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वही चतुर्थ के छात्र-छात्राओं ने सत्यम शिवम सुंदरम एवं शिव स्तुति की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। आपको बताते चले की बच्चों के सेलिब्रेशन के बाद विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकों ने सावन के त्यौहार को जमकर मनाया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि रितु मौर्य, पुष्पा मौर्या, मीरा सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया। तत्पस्चात शिक्षिकाओं द्वारा ग्रीन ब्यूटी प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें प्रथम-प्रिया श्रीवास्तव, द्वितीय-संध्या यादव व तृतीय-बबीता यादव ने स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर में समीक्षा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि रितु मौर्य ने बताया कि महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में समय-समय पर बच्चों के उत्साहवर्धन एवं उनके आंतरिक विकास के लिए तरह-तरह के सेलिब्रेशन आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में सावन सेलिब्रेशन के दौरान बच्चों ने सावन पर्व के महत्व को जाना व समझा। सावन माह की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए यह आशा करती हूं कि ऐसे कार्यक्रम हमेशा विद्यालय में आयोजित होते रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य , उप प्रधानाचार्य एसएन यादव, कोआर्डिनेटर आनंद मौर्य, रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह, समीक्षा सिंह, आरोही मोदनवाल, किशन यादव, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)