आजमगढ़: सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कुंवर सिंह उद्यान में रोपी पीडीए की पौध

Youth India Times
By -
0
जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्या, समाधान के लिए हर संभव प्रयास का किया वादा

आजमगढ़। नव निर्वाचित सांसद धर्मेंद्र यादव लखनऊ से चलकर कल रात अपने आवास परानापुर पहुंचे। आज सुबह अपने आवास पर क्षेत्र के लोगों से मिले उनकी समस्याएं सुनीं। क्षेत्र भ्रमण की शुरुआत उन्होंने कुंवर सिंह उद्यान में पीडीए वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पीपल का पेड़ लगा कर किया। तय कार्यक्रम के अनुसार गोपालपुर विधान सभा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निकल पड़े, गोपालपुर विधान सभा में हर चट्टी चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग अपने सांसद का स्वागत करने के लिए खड़े थे उनको अपने बीच पाकर लोग खुशी जाहिर किये, धर्मेंद्र यादव ने जनता का आभार व्यक्त किया तथा लोगों को आश्वासन दिया कि मैं हमेशा आप सबके बीच उपस्थित रहूँगा तथा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करूँगा और संसद में भी क्षेत्र की समस्याओं और विकास के लिए मुखरता से आवाज़ उठाने का काम करूँगा। आजमगढ़ के नव निर्वाचित सांसद धर्मेंद्र यादव पद की शपथ लेने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आए। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्होंने अपना जनसंपर्क गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के कंधरापुर बाजार,में जनता का हाथ जोड़कर अभिवादन कर आगे बढ़े तो मन्दूरी में शिवनारायण सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नागरे के साथ गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश कर स्वागत किया,तत्पश्चात उन्होंने वही पीपल का वृक्ष लगा कर अपना काफिला आगे बढ़ाया तो महराजगंज में जनता का हुजूम उमड़ पड़ा था। कटान बाजार, चिकनहवा ढाला, औघड़ गंज, सहदेव गंज, कुढ़ई ढाला, शिवपुर बाजार, सरदहा बाजार, परशुरामपुर बाजार, गोरिया बाजार होते हुए बिलरियागंज बाजार से नसीरपुर कार्यालय पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से वार्ता की और कहा कि आजमगढ़ से बड़ी-बड़ी महान विभूतियां संसद के पद पर सुशोभित हुई है, और उसी जगह से आजमगढ़ की महान जनता ने मुझे भी अवसर दिया है ।उन्होंने कहा कि आजमगढ़ का सांसद होना मेरे लिए जहां गर्व और सम्मान की बात है तो वही अपने दायित्व और जिम्मेदारियां का भी मुझे एहसास है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की महान जनता की लिए मैं सदैव उपलब्ध रहूंगा,उन्होंने कहा कि अब संसद में मजबूत विपक्ष है,अब सत्ता सरकार को विपक्ष की बातो को सुनना ही पड़ेगा। उनके साथ हवलदार यादव जिलाध्यक्ष, नफीस अहमद विधायक, डाक्टर संग्राम यादव विधायक, रामआसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्री, श्यामबहादुर सिंह यादव पूर्व विधायक, राकेश यादव गुड्डू पूर्व एम एल सी, अब्दुल्ला अलाउद्दीन, विवेक सिंह जिला उपाध्यक्ष ,सुरेंद्र बहादुर यादव, डॉक्टर हरेराम सिंह यादव, चंचल यादव प्रवक्ता दुर्गेश यादव जिला अध्यक्ष युवजन सभा ,आशीर्वाद यादव ,दिनेश यादव, देवनाथ यादव आदि लोग काफिले में शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)