फारिया बनी दुर्गा : धर्म बदलकर शिव मंदिर में प्रेमी से रचाई शादी

Youth India Times
By -
0
कहा- तीन तलाक और हलाला से लगता था डर

बरेली। बरेली के भुता थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया संपत में शनिवार को महंत योगी सरोज नाथ ने बदायूं जिले की मुस्लिम युवती फारिया बी की हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कराई। फारिया ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम दुर्गा रख लिया। उसका कहना है कि उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपनी मर्जी से दिनेश को जीवन साथी चुना है। वह प्रेमी से शादी करने बेहद खुश है। बदायूं निवासी फारिया बी ने बताया कि बचपन से ही उसकी हिंदू धर्म में आस्था रही है। तीन तलाक व हलाला जैसी कुप्रथाओं ने उसके अंदर डर पैदा कर दिया था। इसलिए उसने धर्म बदलने का निर्णय लिया। बदायूं के दिनेश के साथ उसने पढ़ाई भी की थी। इस दौरान दोनों दोस्त बने। पिछले पांच वर्षों से दोस्ती प्यार में बदल गई। जब इसकी जानकारी फारिया के परिजनों को हुई तो उन्होंने बंदिश लगा दीं। फारिया बी को डर था कि परिजन उसकी शादी किसी दूसरी जगह न कर दें। इसी वजह से एक माह पूर्व वह घर छोड़कर प्रेमी के पास पहुंच गई। बाद में वाराणसी के एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद कोर्ट मैरिज कर ली। फारिया के प्रेमी दिनेश ने बताया कि उसके परिजन शादी के खिलाफ नहीं हैं। शनिवार को योगी सरोज नाथ के नेतृत्व में ग्राम खजुरिया संपत में भगवान शिव के मंदिर के सामने हवन करके अग्नि को साक्षी मानते हुए फारिया ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम दुर्गा देवी रख लिया। प्रेमी दिनेश के साथ शादी कर ली।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)