आजमगढ़: बुढ़ापे में शादी की लालच पड़ी महंगी, खाते से गवां बैठा सवा दो लाख

Youth India Times
By -
0
पुलिस ने पहुंचाया राहत, खाते में वापस करवाए रुपये 
रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'

आजमगढ़। शादी के झांसे में आकर साइबर अपराधियों के बुने जाल में फंसकर हनी ट्रैप के शिकार होकर लगभग सवा दो लाख रुपए कमा चुके बुजुर्ग व्यक्ति को पुलिस ने राहत पहुंचाया है। साइबर अपराधियों द्वारा लूटे गए सवा दो लाख रुपये उसके खाते में वापस कर कर पुलिस उसके जख्मों पर मरहम लगाने में सफल साबित हुई है। समाचार पत्र में वैवाहिक विज्ञापन देख साइबर अपराधियों के बुने गए जाल में फंसकर गंभीरपुर निवासी बुजुर्ग व्यक्ति ने दो लाख 19 हजार रुपए गंवा दिए। अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी पाकर पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत जिले के साइबर थाने पर की। साइबर सेल के नोडल अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना की जांच कराई। पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया कि साइबर अपराध के शिकार हुए बुजुर्ग व्यक्ति को जालसाजों ने भावी दुल्हन से बात कराई और युवती के कहने पर नए वैवाहिक जीवन का सपना देख रहे बुजुर्ग ने युवती के कहने पर उसके बताए गए बैंक एकाउंट नंबर पर दो लाख 19 हजार रुपये भेज दिए। शादी के लालच में खुद के ठगे जाने का एहसास होने पर पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिसिया जांच में पता चला कि पीड़ित के रुपए इंडियन बैंक के उसके खाते से एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर कराए गए हैं। पुलिस ने खाते को चीज कराया और आवश्यक कार्रवाई के बाद सारे रुपए पीड़ित के खाते में वापस कर दिए। इस संबंध में साइबर सेल नोडल अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि किसी भी विज्ञापन पर आफ लाइन या आन लाइन दिये गये मोबाइल नम्बर पर वार्ता करते समय ध्यान रखें कि फोन पर बात करने वाला व्यक्ति यदि आपसे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पैसों की मांग करने लगे तो यह समझ जाएं कि पर समझ जाएं कि यह फ्राड है और सावधान होकर पुलिस को रिपोर्ट करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)