आजमगढ़: डॉ अतुल कुमार गुप्ता ने अतरौलिया को ग्रीन अतरौलिया बनाने का लिया संकल्प

Youth India Times
By -
0
3500 पौधरोपण करने का रखा लक्ष्य, अब तक कर चुके हैं 500 पौधरोपण
रिपोर्ट: शिव शंकर

आजमगढ़। जनपद के विख्यात रेडियोलॉजिस्ट डॉ अतुल कुमार गुप्ता ने अतरौलिया को ग्रीन अतरौलिया करने हेतु 3500 पौधरोपण करने का संकल्प लिया है। अब तक उनके द्वारा 500 पौधों का रोपण किया जा चुका है। डॉक्टर अतुल कुमार ने बताया कि जिस तरह इस वर्ष गर्मी पड़ी है अगर समय रहती हम पर्यावरण के प्रति नहीं सचेत हुए तो आने वाले दिनों में ग्रामीण अंचल में भी गर्मी का पारा 48 से 50 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। उन्होंने लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक किया और अपने सहयोगियों के सहयोग से अब तक 500 पौधों का रोपण करा चुके हैं। उन्होंने लोगो से अपील किया कि आप लोग पौधरोपण करें, उनको पौध की व्यवस्था हम करेंगे। उन्होंने जोर देते हुए पीपल, बरगद, आम, नीम का पौधा लगाने पर जोर दिया। डॉक्टर अतुल धीरज गुप्ता, विक्की मद्धेशिया, पिंटू जायसवाल, उत्तम सिंह ने भी पौधरोपण किया। डॉक्टर अतुल ने बताया कि हम अपने गृह क्षेत्ररौलिया से यह शुरुआत कर रहे हैं लोगों का सहयोग मिला तो हम ग्रीन अतरौलिया करने के बाद अपना तहसील तथा अपने जिले को भी ग्रीन करने का संकल्पित है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)