आजमगढ़ : गैंगस्टर में वांछित टापटेन बदमाश धराया

Youth India Times
By -
1 minute read
0
रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'

आजमगढ़। गंभीरपुर पुलिस ने मंगलवार को दिन में क्षेत्र के सदाफल तिराहे से गैंगस्टर एक्ट में वांछित क्षेत्र के टापटेन बदमाश को गिरफ्तार किया है। बीते वर्ष सात दिसंबर को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित पशु क्रूरता के मामले को संज्ञान में लेते हुए उसमें पहचाने गए अबुल कैश उर्फ कैश मुहम्मद उर्फ इरशाद निवासी मोहम्मदपुर भीटिया तथा पप्पू यादव निवासी ग्राम नगरैया थाना गम्भीरपुर को मुठभेड के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट की संस्तुति पर बीते तीन जुलाई को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। मंगलवार को दिन में पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अबुल कैश उर्फ कैश मुहम्मद उर्फ इरशाद सदाफल तिराहा पर मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस बताए गए स्थान पर घेरेबंदी कर वहां मौजूद अपराधी को काबू में कर लिया। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 14, March 2025