आजमगढ़ : ताला तोड़कर शराब की दुकानों में रखा हजारों रूपए ले गए चोर

Youth India Times
By -
1 minute read
0
दुकान के सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी साथ ले गए चोर

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महलिया गांव में शराब की दो दुकानों का ताला चटका कर बिक्री का सात हजार सात सौ रुपए की चोरी करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं चोर दुकान के सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी साथ ले गए और पास की देशी शराब की दुकान के कैमरे का तार नोंच कर क्षतिग्रस्त कर दिए। सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी अवधेश सोनकर व मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दाऊदपुर कुर्मी ग्राम निवासी राजेश यादव की क्रमश: बीयर शाप और अंग्रेजी शरब की दुकान मुबारकपुर क्षेत्र के महलिया गांव के पास खोली गई है। दोनों दुकानें एक स्थान पर पास पड़ोस में संचालित हो रही हैं। शनिवार को देर रात चोरों ने ताला तोड़कर बीयर की दुकान से बिक्री का दो हजार सात सौ रुपए और अंग्रेजी शराब की दुकान से पांच हजार रुपए इस प्रकार कुल सात हजार सात सौ रुपए चोर ले गए। पहिचान और पकड़े जाने के डर से दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर भी ले गए। कुछ दूर पर देशी शराब की दुकान की सीसीटीवी कैमरा का तार नोंच कर उसे क्षतिग्रस्त भी कर दिया। घटना की जानकारी सुबह छ: बजे दुकान खोलने पहुंचा दुकानदार तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और शटर खुला हुआ है तब जानकरी हुई और 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल कर चली गई। इस सम्बन्ध में लोहरा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी पीड़ित दुकानदारो ने तहरीर नहीं दिया है। तहरीर मिलने पर मामले के बारे जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)