चार दर्जन से अधिक निर्माण पर चला बुलडोजर

Youth India Times
By -
0
90 बीघा पर की गई अवैध प्लाटिंग को कराया गया ध्वस्त
ले आउट पास कराए बिना लोगों को बेंच दी गई थी जमीन

प्रयागराज। इलाहाबाद पश्चिम के कटहुला में जमीन का ले आउट पास कराए बगैर 90 बीघा में प्लॉटिंग की और लोगों को बेच दिया। लोगों ने प्लॉट खरीदे और मकान बनाना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होने पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शनिवार को अवैध प्लॉटों पर हो रहे सभी निर्माणों को ढहा दिया। मेट्रो इनफवेंचर प्राइवेट लिमिटेड, शिखर ग्रीन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड व अन्य किसानों से जमीन लेकर अवैध प्लॉटिंग कर लोगों को बेचा था। विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पीडीए का दस्ता पहुंचा तो कई निर्माण हो रहे थे। प्लॉटों पर दर्जनों बाउंड्रीवाल बनाई जा चुकी थी।पीडीए की टीम ने निर्माण करा रहे लोगों के नक्शा और अन्य कागजात मांगे तो सभी इधर-उधर खिसकने लगे। पीडीए की टीम के सदस्यों ने बताया कि एक भी भवन निर्माता कागजात नहीं दिखा पाया। अधिकतर जमीन की रजिस्ट्री दिखा रहे थे। अंतत पीडीए ने चार दर्जन से अधिक निर्माणों को ढहा दिया। पीडीए की टीम का कहना था कि पहले भी इसी भूखंड पर अवैध निर्माण ढहाए गए थे। काफी समय तक शांत रहने के बाद लोगों ने अपने-अपने प्लॉटों पर फिर निर्माण शुरू कर दिया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)