आजमगढ़: जनता की ताकत के बल पर सरकार को कर देंगे मजबूर-धर्मेन्द्र यादव

Youth India Times
By -
0
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान जनता के बीच पहुंचे सदर सांसद
कहा भाजपा के संविधान बदलने के ख्वाब को जनता ने तोड़ दिया

आजमगढ़। जनपद की तरक्की के लिए जो भी करना पड़ेगा, जनता द्वारा दिए गए ताकत के बल पर यहां की तरक्की के लिए सरकार को मजबूर करेंगे। उक्त बातें आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा सदर के भ्रमण और जनसंपर्क के दौरान कही। आज जनसंपर्क अभियान के तहत अपने आवास पर उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण कर्मचारी संघ के नेताओं और कर्मचारियों से मुलाकात करपश्चात उनकी समस्याएं जानने के पश्चात सिधारी हाइडल होते हुए छतवारा पर पहुंचे, जहां पर अगल-बगल के ग्रामीण इलाकों से आई जनता से उनकी समस्याएं सुनी और उनका अभिवादन किया। इनके बाद उनका काफिला इटोरा मोड, करनपुर, टुल्लू गंज बेल्हथा, सुंभी, सेवटा मोड, ताड़ी बाजार से होते हुए पातालपुरी पहुंचा, जहां पर उन्होंने भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक कर वहां पर माथा टेका और भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात उनका काफिला चक्रपानपुर पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहां पर जनता की समस्याओं को सुनने के पश्चात फिर उनका काफिला निजामुद्दीन पट्टी, खल्लो पुर, ऊंची गोदाम, बेहटा, रुदरी, पहुंचा जहां पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आजमगढ़ से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादियों की बड़ी जीत हुई है। आज जो भाजपा के लोग संविधान बदलने का ख्वाब देख रहे थे उसे समाजवादियो और इंडिया गठबंधन वालों ने पूरा नहीं होने दिया। जनता द्वारा दी गई ताकत के दम पर प्रदेश के जनमानस की सुविधाओं के लिए उनकी तरक्की, खुशहाली के लिए तथा रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम समाजवादी लोग कोई कमी नहीं रखेंगे। इसके बाद काफिला बाबू का चौक, शीतल नगर, दाउदपुर, होते हुए सुनवारा आदि गावों में लोगों से बात कर उनकी समस्याएं जानते हुए कोटिला होते हुए रानी की सराय में इसरार अहमद प्रमुख के आवास पर एक सभा हुई। काफिले में उनके साथ पूर्व मंत्री विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, डॉक्टर संग्राम यादव विधायक, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री राम दुलार राजभर, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, श्याम बहादुर सिंह यादव पूर्व विधायक, विजय यादव जिला पंचायत अध्यक्ष, हरिश्चंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष, शिव मूरत यादव, वेद प्रकाश यादव, विवेक सिंह जिला उपाध्यक्ष, कुणाल मौर्य, इसरार अहमद, राम नयन यादव, अजीत राव, सुरेंद्र बहादुर यादव, इंजीनियर लालचंद्र यादव, आदि लोग शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)