समारोह का आयोजन कर फार्मासिस्ट मैनुद्दीन सिद्दीकी को दी गई विदाई

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-खैरूल्ला
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के भटहट ब्लॉक के तहत राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बैलों में कार्यरत फार्मासिस्ट मैनुद्दीन सिद्दीकी का सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन चिकित्सालय परिसर में यहां के डॉक्टर अभय कुमार राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा प्रभारी द्वारा आयोजित किया गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता डॉक्टर हरेंद्र कुशवाहा चिकित्सा प्रभारी सोनबरसा ने किया। डॉक्टर अभय कुमार द्वारा विदाई समारोह में अंग वस्त्र तथा यादगार की वस्तुएं मैनुद्दीन सिद्दीकी को सप्रेम भेंट किया। उन्होंने कहा जुलाई 2018 से लेकर अब तक मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर आम जनमानस की सेवा करते रहे, 6 साल कैसे बीत गया पता ही नहीं चला। मैनुद्दीन सिद्दीक़ी बेहद मृदुल स्वभाव के रहे। सिद्दीकी 24 घंटा चिकित्सालय परिसर में सपरिवार ही रहते रहे, दिन हो या रात लोगों की सेवा तत्परता पूर्वक किया करते थे। विदाई समारोह में की पिपराइच के डॉक्टर डीएन सिंह डॉक्टर विमलेश राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा प्रभारी पिपराइच तथा स्टाफ में रामकृपाल फार्मासिस्ट अतुल आमेघ इंदल अवधेश कुमार गुप्ता तथा योग पर शिक्षक प्रियंका रावत और अभय सिंह मौजूद रहे। विदित हो मैनुद्दीन सिद्दीकी मूल रूप से कुशीनगर के हेतिमपुर के निवासी रहे। उनकी प्राथमिक शिक्षा भुजौली और कुशीनगर में हुई। प्रथम नियुक्ति 1989 नैनीताल जिले में हुई 2004 में बुलंदशहर 2018 में गोरखपुर के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बैलों में हुई। जहां 6 वर्ष सेवा देने के बाद 30 जून 24 को सेवानिवृत हुए। 30 जून 1964 की जन्म तिथि 60 साल पूरा होते ही सेवानिवृत्ति कर दिया गया। विदाई समारोह उस समय गमगीन हो गया जब डॉक्टर अभय कुमार सिद्दीकी के कार्य कुशलता का वर्णन करते हुए भावुक हो गए। विदाई समारोह में गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे।आयोजन का संचालन फार्मासिस्ट संघ के पूर्व जिला सचिव मुर्तजा हुसैन ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)