आजमगढ़ : पैसा डबल कराने के नाम पर पौने 10 लाख की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
पुलिस ने घोषित किया था 15-15 हजार रूपये का इनाम

आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र की पुलिस ने पैसा डबल करने के नाम पर पौने 10 लाख की ठगी करने करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा उनके ऊपर 15-15 हजार के इनाम घोषित किए गए थे।
थाना क्षेत्र के रंगडीह निवासी रामजतन पुत्र रामअधार ने 30 दिसंबर 2020 को थाने में तहरीर किया कि शैलेन्द्र मिश्रा पुत्र लालचन्द मिश्रा साकिन-जमेदपुर (सराई) थाना करौदी, जिला- सुल्तानपुर, रविशंकर उपाध्याय पुत्र लालचन्द उपाध्याय साकिन-चर्तुभुजपुर पोस्ट-भटौरा तुलसीपट्टी, थाना-करौदी, जिला सुल्तानपुर और रामसागर पुत्र रामदास साकिन-गोपालपुर, थाना करौदी, जिला-सुल्तानपुर द्वारा अपने को एक तथाकथित कंपनी का एमडी एवं डायरेक्टर व सब डायरेक्टर बताकर स्कीम के बारे में प्रलोभन दिया तथा कहा कि जो भी पैसा आप जमा करेंगे उसकी मैच्योरिटी होने के बाद पैसा दे दिया जायेगा या आपको प्लाट दे दिया जायेगा। मुझे और मेरे परिवार वालों को फर्जी बैंक शाखा जौनपुर खोलकर फर्जी सर्टिफिकेट जारी करके 9,70,570/-( नौ लाख सत्तर हजार पांच सौ सत्तर रुपये) पैसा हड़प लिया गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा 15-15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। आज 10 अगस्त शनिवार को पुलिस ने मुकदमे में वांछित शैलेन्द्र मिश्रा, रामसागर को करछा बार्डर से समय 12.35 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)