आजमगढ़। डीएलएड परीक्षा में नकल कराते पकड़े गए प्रबंधक, प्रधानाचार्य समेत 13 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। डीआईओएस ने भी प्रधानाचार्य समेत आठ शिक्षकों- कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। परीक्षा केंद्र डीबार करने की संस्तुति की है। संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार को डीएलएड की परीक्षा के दौरान रानी की सराय थानाक्षेत्र के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल में छापा मारा था। इस दौरान 13 लोग नकल कराते पकड़े गए थे। इसमें चार बाहरी लोगों के अलावा प्रबंधक रवि मिश्रा, प्रधानाचार्य समेत नौ शिक्षक- कर्मचारी शामिल हैं। इस मामले में डीआईओएस ने प्रधानाचार्य, छह शिक्षकों और चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया। इसमें अहरौला थानाक्षेत्र के शंभूपुर गांव निवासी प्रधानाचार्य डॉ. अनूप कुमार सिंह, रानी की सराय थानाक्षेत्र के सेमरहा गांव निवासी चंद्रशेखर राय, रानी की सराय थानाक्षेत्र के रुदरी गांव निवासी सहायक अध्यापक अंकुर सिंह, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव निवासी सहायक अध्यापक उनीष यादव, जहानागंज थाना क्षेत्र के बीरभद्रपुर गांव निवासी वीरेंद्र मौर्य, रौनापार थाना क्षेत्र के नैनीजोर गांव निवासी सहायक अध्यापक रमाकार सिंह, सिधारी थाना क्षेत्र के चंडेश्वर निवासी विकास मिश्रा, रानी की सराय थाना क्षेत्र के चड़ई गांव निवासी दीनदयाल यादव शामिल हैं। डीआईओएस ने राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज को डीबार किए जाने की संस्तुति कर दी है।
आजमगढ़ : प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित 13 के खिलाफ FIR
By -
Thursday, August 15, 2024
0
आजमगढ़। डीएलएड परीक्षा में नकल कराते पकड़े गए प्रबंधक, प्रधानाचार्य समेत 13 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। डीआईओएस ने भी प्रधानाचार्य समेत आठ शिक्षकों- कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। परीक्षा केंद्र डीबार करने की संस्तुति की है। संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार को डीएलएड की परीक्षा के दौरान रानी की सराय थानाक्षेत्र के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल में छापा मारा था। इस दौरान 13 लोग नकल कराते पकड़े गए थे। इसमें चार बाहरी लोगों के अलावा प्रबंधक रवि मिश्रा, प्रधानाचार्य समेत नौ शिक्षक- कर्मचारी शामिल हैं। इस मामले में डीआईओएस ने प्रधानाचार्य, छह शिक्षकों और चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया। इसमें अहरौला थानाक्षेत्र के शंभूपुर गांव निवासी प्रधानाचार्य डॉ. अनूप कुमार सिंह, रानी की सराय थानाक्षेत्र के सेमरहा गांव निवासी चंद्रशेखर राय, रानी की सराय थानाक्षेत्र के रुदरी गांव निवासी सहायक अध्यापक अंकुर सिंह, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव निवासी सहायक अध्यापक उनीष यादव, जहानागंज थाना क्षेत्र के बीरभद्रपुर गांव निवासी वीरेंद्र मौर्य, रौनापार थाना क्षेत्र के नैनीजोर गांव निवासी सहायक अध्यापक रमाकार सिंह, सिधारी थाना क्षेत्र के चंडेश्वर निवासी विकास मिश्रा, रानी की सराय थाना क्षेत्र के चड़ई गांव निवासी दीनदयाल यादव शामिल हैं। डीआईओएस ने राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज को डीबार किए जाने की संस्तुति कर दी है।
Tags: