आजमगढ़। उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड-तृतीय ने बताया कि सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट, बलरामपुर हेतु 11 के०वी० विद्युत लाईन का निर्माण करने तथा 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र हाफिजपुर पर 33 के०वी० सुरक्षा उपकरण स्थापित करने के लिए 4 अगस्त को सुबह 9 बजे से सायंकाल 6 बजे तक पूर्ण रूप से 11 के0वी0 बलरामपुर फीडर, 11 के०वी० बदरका फीडर एवं आंशिक रूप से 11 के०वी० पालीटेक्निक फीडर से पोषित क्षेत्र यथा हर्रा की चुंगी, बिलरिया की चुंगी, बदरका, पाण्डेय बाजार, जालन्धरी, बलरामपुर, टेढ़िया मस्जिद, पहाड़पुर, तकिया, बाज बहादुर आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
आजमगढ़ : 4 अगस्त को इन क्षेत्रों में सुबह 9 बजे शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी बिजली
By -
Friday, August 02, 20240 minute read
0
Tags: