आजमगढ़ : मार्ग दुर्घटना में जीजा की मौत, साली गंभीर

Youth India Times
By -
0
बीती रात कार और बस हुई आमने सामने टक्कर
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार में बीती रात करीब 11:30 बजे करवा बस की हुई आमने-सामने टक्कर में कर सवार जीजा और साली गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल जीजा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उसने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल साली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के जमीन बरमादपुर (अन्सार नगर ) निवासी मोहम्मद अजहर 35 वर्ष अपनी साली तरन्नुम 25 वर्ष के साथ आर्टिगा कार से किसी शादी समारोह में गया हुआ था। वहां से अपने घर वापस जाते समय मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार में जीयनपुर की तरफ से आ रही अम्बेडकर डिपो बस से टक्कर हो गई जिससे आर्टिगा कार में सवार मोहम्मद अजहर व महिला तरन्नुम गम्भीर रुप से दोनों घायल हो गए। सरकारी एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों को आजमगढ़ जिला अस्पताल उपचार हेतु ले जाया जा रहा था कि मोहम्मद अजहर की मौत हो गई और तरन्नुम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक मोहम्मद अजहर कुल पांच भाई थे वह बुनाई का कार्य करता था पांच भाइयों में सबसे बड़ा था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)