पुलिस भर्ती परीक्षा : पेपर आउट कराने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
टेलीग्राम एप के जरिये किया खेल

गाजीपुर। एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार रात सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया। गाजीपुर थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोपी टेलीग्राम एप पर ग्रुप बनाकर ठगी को अंजाम दे रहा था। गिरोह के मास्टरमाइंड समेत अन्य सदस्यों की तलाश में एसटीएफ लगी है। एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे राजकीय पॉलिटेक्निक गेट के पास से भदोही के सरियावां निवासी अनिरुद्ध मोदनवाल को गिरफ्तार किया है। तफ्तीश में सामने आया कि उसने यूपी पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक नाम से टेलीग्राम एप पर ग्रुप बनाया। उसमें एक फर्जी पेपर उपलब्ध कराया। लोगों को झांसा देकर ऑनलाइन रकम वसूली। ये रकम उसके अपने फेक आईडी पर खुलवाये गए खाते में आई। उसने पूछताछ में बताया कि टेलीग्राम एप पर अर्न मनी ऑनलाइन ग्रुप पर वह जुड़ा था। उसी के जरिये लखनऊ निवासी मास्टरमाइंड अभय कुमार श्रीवास्तव से संपर्क हुआ। उसी ने पुलिस भर्ती के नाम पर ठगी करने की साजिश रची थी। फेक आईडी पर लिया गया सिम भी उपलब्ध कराया था। ठगी की रकम का हिस्सा वह उसको भी देता था साथ में उसका परिचित मन्नू अग्रवाल भी शामिल है। एएसपी ने बताया कि नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)