सांसद धर्मेंद्र यादव के समक्ष ग्रहण की सपा की सदस्यता
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बहुजन समाज पार्टी छोड़कर अतिसय प्रताप गौरव, विधानसभा मेंहनगर के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने धर्मेंद्र यादव, सांसद, मुख्य सचेतक लोकसभा के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। धर्मेंद्र यादव ने उनको माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश में आज समाजवादी पार्टी पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों व गरीबों के हितों के लिए दिन-रात संघर्ष कर रही है। देश में भाजपा सरकार के बदनीयत है कि संविधान व लोकतंत्र में परिवर्तन कर गरीबों को उनके हक से वंचित कर दिया जाय। महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है आरक्षण खत्म करने का प्रयास हो रहा है किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है जिससे वे काफी परेशान हैं। योगी मोदी की सरकार में पूंजीपति मालामाल हो रहा है गरीब अति गरीब होता जा रहा है। देश में सपा व इंडिया गठबंधन पर जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है ऐसी स्थिति में सभी वर्ग के शोषित, पीड़ित लोग एकजुट होकर के पूंजीवादी फिरकापरस्त ताकतों का मुकाबला करें और आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा की सरकार हटाकर पीडीए की सरकार बनाएं। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष-हवलदार यादव, विधायक/ पूर्व मंत्री- दुर्गा प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में अजीत कुमार राव, विवेक सिंह, जगदीश प्रसाद, राजेश यादव, आदि समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष-गुलाब राजभर व संचालन अनिल वर्मा ने किया।