छात्रा के ऊपर गिरा बिजली का खंबा, मौत

Youth India Times
By -
0
साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रही थी छात्र
महोबा। बेलाताल थाना अजनर के जैलवारा गांव में नई लाइन बिछाते समय बिजली का पोल टूटकर गिरने से साइकिल सवार इंटरमीडिएट की छात्रा की मौत हो गई। बिजली कर्मचारी खंबे में लाइन बांधकर ट्रैक्टर से खींच रहे थे, तभी हादसा हुआ। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। जैलवारा निवासी हरीचंद्र की बेटी प्रीति पाल (16) दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज अजनर में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। वह साइकिल से कोचिंग पढ़ने अजनर जा रही थी। इसी दौरान गांव में पुराने बिजली तारों को निकालकर नई केबल डाली जा रही थी। केबल खंबे में बांधकर कर्मचारी ट्रैक्टर से खींच रहे थे। तभी बिजली खंभा टूटकर छात्रा के ऊपर गिर गया। इससे वह दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे सीएचसी जैतपुर ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता जनपद मथुरा में मेहनत-मजदूरी का काम करते हैं। जिसे घटना की सूचना दी गई। छात्रा की मौत से बड़ी बहन अनीता व छोटे भाई सतीश का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस घटना की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)