प्रधानाचार्य ने क्लर्क पर एयरगन से किया फायर

Youth India Times
By -
1 minute read
0
आंख को चीरते हुए दिमाग में फंसा छर्रा; आरोपी फरार



फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में विद्यालय से सरकारी फीस के रुपये देने से इन्कार करने पर प्रधानाचार्य से एयरगन से बाबू पर हमला किया था। इसमें छर्रा आंख को चीरकर दिमाग में फंस गई थी। परिजन बाबू का उपचार चेन्नई में करा रहे हैं। उसकी एक आंख खोने की आशंका चिकित्सक जता रहे हैं। पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। प्रधानाचार्य सहित तीनों आरोपी फरार हैं।घटना उत्तर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज की है। यहां के निवासी मनोज कुमार, जैन कोटला रोड स्थित पीडी जैन इंटर कॉलेज में बाबू के पद पर तैनात हैं। छह अगस्त को विभव नगर निवासी कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने मनोज से जमा फीस में से कुछ रुपये मांगे। लेकिन, बाबू मनोज ने सरकारी धन होने का हवाला देकर रुपये देने से इन्कार कर दिया। प्रधानाचार्य ने गाली-गलौज करते हुए मनोज के ऊपर एयर गन तान दी। आरोप है कि मनोज के विरोध करने पर प्रधानाचार्य आग बबूला हो गए। उन्होंने मनोज की आंख पर बंदूक चला दी। बंदूक का छर्रा आंख को चीरते हुए दिमाग में धंस गया। बाबू जमीन पर गिर गया। जानकारी पर परिजन कॉलेज आ गए। परिजन बाबू को आगरा से दिल्ली फिर चेन्नई ले गए। जहां उनका उपचार जारी है। इधर बाबू की हालत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही प्रधानाचार्य सहित तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित पक्ष के बयान भी नोट किए जाएंगे। लेकिन फिलहाल पीड़ित पक्ष चेन्नई में उपचार करा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025