आजमगढ़ : सुमन हत्याकांड में एसपी ने रहस्य से उठाया पर्दा

Youth India Times
By -
2 minute read
0
घटना की मुख्य वजह से कराया अवगत



आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अहरौला थाना क्षेत्र के महलिया में पुलिस की बुधवार की तड़के सुमन हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो दिन पूर्व अहरौला थाना क्षेत्र के अमगिलिया गांव में बाजरे के खेत में 21 वर्षीय युवती सुमन की हत्या कर फेंका हुआ शव मिला था। इस मामले में छानबीन के दौरान युवती के प्रेमी अमित यादव का नाम सामने आया। पुलिस द्वारा युवती के मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड की छानबीन की गई तो पता चला कि युवती की रात के लगभग 11 बजे उसके प्रेमी से बातचीत हुई थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। बुधवार की तड़के दुर्वासा गहजी मार्ग पर पश्चिम पट्टी गांव के महलिया में पुलिस टीम के साथ अमित यादव की मुठभेड़ हो गई। इस घटना में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अमित यादव के पैर में लगी, जिससे घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उपचार जिला अस्पताल भर्ती करा दिया।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि पूछताछ में घायल आरोपी ने बताया कि वह मृतका से प्रेम करता था तथा दोनों लोग काफी दिन से बात-चीत कर रहे थे। अभियुक्त की शादी होने के बाद मृतका अभियुक्त को छोडना चाहती थी तथा अभियुक्त मृतका को शादी करने के लिये मना रहा था। मृतका के नहीं मानने पर 18/19 अगस्त की रात 9 बजे अभियुक्त मृतका के घर के बाहर पहुंचा उसको मिलने के लिये बुलाया। कुछ समय बाद मृतका घर से बाहर आयी और उसको खेत की तरफ ले जाकर पूछा की तुम क्यों किसी और से बात करती हो, तो मृतका झूठ बोलने लगी। इसी बात को दोनों के बीच कहासुनी हुयी और मृतका ने अभियुक्त के ऊपर हाथ छोड़ दिया और अभियुक्त ने मृतका के गले में लिपटे हुये दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 7, April 2025