भाजपा सेक्टर संयोजक ने मार-पीट व लूट करने का भी लगाया आरोप
आजमगढ़। आरक्षण मामले को लेकर कोर्ट के फैसले के बाद कई संगठनों द्वारा बंद का ऐलान किया गया था। ज्यादातर जगहों पर दुकानें खुली रहीं दस बजे के बाद प्रदर्शनकारी एकत्रित होकर दुकानें बंद कराने की कोशिश करते दिखाई दिए लेकिन इसका असर बहुत कम ही दिखाई दिया। मार्टीनगंज बाजार में समर्थकों ने भाजपा के झण्डे लगे मकान व दुकान पर पत्थराव भी किया। जिससे मकान व दुकान के शटर व शीशे क्षतिग्रस्त हो गये। पुलिस ने किसी तरह मामले को संभालने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारियों के आगे मूकदर्शक ही बनी रही।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टीनगंज बाजार में आनंद बिल्डींग मैटेरियल के मालिक व भाजपा सेक्टर संयोजक सचितानंद सिंह पुत्र गुलाब सिंह ने दीदारगंज थाने पर तहरीर देकर विनोद गौतम पुत्र हंशराज गौतम, सुनील पुत्र श्यामलाल, हरेन्द्र पुत्र मुन्नीलाल, प्रमोद कुमार प्रधानाध्याप प्र०पा० निकसपुर, मनोज गौतम, राजीव कमल, बंशतू गौतम सहित सैकड़ों अज्ञात प्रदर्शनकारी के विरूद्ध दुकान में घुसकर मारपीट करने, साठ हजार रूपया नकद व सोने की चैन छीनने के साथ शो-रूम के शीशे व दुकान पर रखे समान को क्षतिग्रस्त करने के साथ जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दीदारगंज थाने पर दी। साक्ष्य के रूप में शिकायतकर्ता ने सीसीटीवी रिकार्डिंग होने की बात कही। इस मामले में सीओ फूलपुर ने कहा कि मामले की तहरीर मिल गई है और उप्रदवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।