आजमगढ़ : सपा के पूर्व एमएलसी कमला यादव ने औषधा पशु आहार सेंटर का किया उद्घाटन

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़। विकास खण्ड सठियांव क्षेत्र के जमुडी बाजार में शनिवार को स्टार एस-10 औषधा पशु आहार की दुकान का उद्घाटन सपा के पूर्व एमएलसी कमला यादव ने फीता काट कर किया। उसके बाद पशु पालको को कम्पनी के सेल्स हेड पवन सिंह रघुवंशी ने औषधा पशु आहार के बारे में जानकारी दी। आजमगढ़ मऊ मुख्य मार्ग पर शहर से सटे जमुड़ी बाजार आबाद है। बाजार में पशु पालको के लिए औषधा पशु आहार केंद्र खोला गया है। इस पशु आहर केंद्र का खोलने का उद्देश्य है कि आए दिन हमारे पशु पालक गायों और भैंसों को बाजार से चुनी चोकर व बाजार में बिकने विभिन्न प्रकार के पोषाहार को पशुओं को देने के इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उन्हें या नहीं पता कि जो पशु आहार वह अपने पशुओं को दे रहे हैं। उनसे भरपूर प्रोटीन और विटामिन, मिनरल पशुओं को नहीं मिलता है। और आए दिन पशुओं में विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल जाती हैं जिससे पशुपालक परेशान हो जाते हैं। पशु पालकों की परेशानियों को देखते हुए मोहम्मद सैफ ने जमुडी बाजार में औषधा पशु आहार सेंटर खुल गया है। जिससे क्षेत्र के पशु पालकों शुद्ध पशु आहार मिल सके। उद्घाटन के दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख अरबिंद सिंह, प्रधान हाजी मुमताज़ अहमद, आजम आलम, बेलाल आजमी, कैफ आजमी सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)