सांप और नेवले की लड़ाई की शिकार हुई गुलिस्ता

Youth India Times
By -
1 minute read
0
घर में लड़ रहे थे दोनों, पहुंच गई करीब

मुरादाबाद। यूपी के रामपुर के भोट थाना क्षेत्र नरखेड़ा गांव में शाम करीब छह बजे सांप और नेवले की लड़ाई देख रही एक किशोरी पर अचानक सांप ने हमला कर दिया। परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान देर रात किशोरी की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के नरखेड़ा गांव निवासी मोहम्मद यासीन की (16) वर्षीय पुत्री गुलिस्ता उर्फ छोटी को सांप ने काट लिया, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। शाम करीब छह बजे मोहम्मद यासीन के घर में सांप और नेवला निकल आया। सांप और नेवला एक दूसरे से लड़ने लगे। इस दौरान उनकी पुत्री गुलिस्ता उर्फ छोटी और उनकी पत्नी घर पर अकेली थीं। सांप और नेवला आपस में लड़ाई करते-करते वहीं से कमरे में घुस आए। गुलिस्ता उर्फ छोटी नेवले और सांप की लड़ाई का आनंद उठाते उठाते उनके थोड़ा करीब पहुंच गई। जिस पर सांप ने नेवले से लड़ाई छोड़ उस पर हमला कर दिया। सांप ने युवती को काट लिया, जिससे हड़कंप मच गया। सांप और नेवले की लड़ाई देख रहे लोगों ने आनन फानन में लाठियों के बल पर सांप को हटाने का प्रयास किया। मगर सांप युवती के लपेटा डाल कर बैठा रहा और काट कर कमरे में रखे संदूक ने नीचे घुस गया। परिजन युवती को इलाज के लिए एक नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। परिवार में हुई अचानक मौत से कोहराम मच गया। जबकि यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। वहीं लोगों ने सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वा दिया। परिजनों ने शनिवार की दोपहर बाद युवती का दफन कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 5, April 2025