आजमगढ़ : कवि सम्मेलन में साहित्यकारों तथा समाजसेवी वर्ग को किया गया सम्मानित

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। कला, साहित्य एवं संस्कृति केंद्र के तत्वावधान में रविवार को आयोजित कवि सम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह में जिले के वरिष्ठ साहित्यकारों तथा समाजसेवी वर्ग को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 वाई एम सलमानी तथा समाजसेवी महाराणा प्रताप सेना के प्रमुख बिजेंद्र सिँह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के चिंतन के साथ ही समाज के वंचित तबकों के लिये अपनी शक्ति और सामर्थ्य के अनुसार अनवरत समाजसेवा में लगे रहना चाहिए यही ईश्वर की सच्ची सेवा है और मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म।कवि एवं साहित्यकार समाज अपनी रचनाओं से समाज में ऐसे ही मानवीय मुल्यों का निर्माण करता है इसलिए उसका अवश्य अभिनंदन होना चाहिये।समारोह की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी जी ने कला साहित्य एवं संस्कृति केंद्र की प्रबन्धक अरुणिमा सिंह एवं डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे संस्था के माध्यम से दोनों लोग न केवल कला साहित्य और संस्कृति की साधना कर रहे हैं अपितु उच्च मूल्यों से नई पीढ़ी को विभूषित कर राष्ट्र की भी सेवा कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि चण्डिकानंदन सिंह मुन्ना बाबू ने आये हुए अतिथियों और कवियों का अभिनंदन करते हुए आभार जताया। इसके पूर्व कवि सम्मेलन में जनपद के कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। संजय पांडे 'सरस', मैकश आज़मी, दिनेश श्रीवास्तव, रुद्रनाथ चौबे 'रुद्र', विजयेंद्र श्रीवास्तव 'करुण', घनश्याम यादव, डॉ0 आशा सिंह, डॉ0 प्रतिभा सिंह, डॉ0 शालिनी राय, स्नेहलता राय, डॉ0 मनीषा मिश्रा, उदयनारायण सिंह 'निर्झर' , प्रो0 गीता सिंह एवं डॉ0 अखिलेश चंद ने अपने काव्य पाठ से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
संस्था के अधीन कार्यरत वी0 डी0 एस0 स्टूडियो के कोरियोग्राफर अभय सिंह के निर्देशन में नृत्य साधना का अभ्यास करने वाले बच्चो द्वारा अपने नृत्य और संगीत के माध्यम से अतिथियों के समक्ष सुंदर प्रस्तुति दी। संस्था की प्रबन्धक अरुणिमा सिंह के द्वारा महिला सेवा संस्थान से जुड़े डॉ0 पूनम सिंह,गीता सिंह,अनामिका सिंह,डॉ0 पंखुड़ी मौर्या के साथ ही डॉ0 अंशुमान राय, अमृत रॉबिन बख्श,अभिषेक राय, डॉ0 कल्पनाथ सिंह कोषाध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, अनिता त्रिपाठी, ईशा मिश्रा,अनिता यादव तथा डॉ0 अजित प्रताप सिंह को भी सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन तथा सम्मान समारोह का कुशल संचालन युवा कवियत्री डॉ0 प्रतिभा सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ0 पंकज सिंह, डॉ0 जे0 पी0 यादव, उमेश सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)