प्रेमिका द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद प्रेमी हुआ राजी
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ननिहाल में रह रहे प्रेमी युगल ने प्राचीन शिव मंदिर में एक दूसरे को पहनाया वरमाला शादी कर ली। जानकारी के अनुसार ज्योति राजभर पुत्री रमेश राजभर उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी उलटहवा देवरा अपने ननिहाल भरौली गांव में मौसी के साथ रह रही थी वहीं संतोष राजभर पुत्र गुलाब राजभर निवासी बेलहथा थाना सिधारी भी भरौली ननिहाल में रह रहा था दोनों में वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, प्रेमिका ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर प्रेमी के ऊपर वर्षों से प्रेम करने और शादी से इनकार का आरोप लगाया। जीयनपुर पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की वहीं दोनों परिवारों और रिश्तेदारों की सहमति से विवाह करने पर राजी हुए इसके बाद जीयनपुर प्राचीन शिव मंदिर में एक दूसरे को वरमाला पहना कर मांग में सिंदूर भरकर शादी रचाई। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सुभाष राजभर, वासुदेव यादव, सविता सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।