गाली-गलौज के बाद जमकर हुई मारपीट
उन्नाव। एक महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर निबई चौकी में तैनात दो सिपाहियों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। चौकी के आसपास रहने वाले लोगों ने दो सिपाहियों को मारपीट करते देखा तो चर्चा का विषय बन गया। थानाध्यक्ष ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बीघापुर थानाक्षेत्र की निबई चौकी में दो सिपाही लंबे समय से तैनात हैं। चौकी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला से एक सिपाही की काफी समय से नजदीकी है।
सिपाही का महिला के घर भी आना-जाना है। पिछले कुछ दिनों से निबई पुलिस चौकी में तैनात एक अन्य सिपाही का उसी महिला से मेलजोल बढ़ गया। यह बात जब पहले से तैनात सिपाही को पता चली तो दोनों में खुन्नस बढ़ने लगी। सोमवार 12 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे चौकी परिसर में ही दोनों सिपाहियों में पहले गाली-गलौज हुई और फिर मारपीट हो गई। आसपास रहने वाले लोगों ने देखा तो घटना चर्चा का विषय बन गई। मंगलवार सुबह मामला उच्चाधिकारियों की जानकारी में आया तो दोनों सिपाहियों को चौकी से हटाकर बीघापुर थाने भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि दोनों सिपाहियों की थाने में ड्यूटी लगाई गई है। घटना की जांच की जा रही है। दोनों सिपाहियों के भी लिखित बयान लिए जा रहे हैं।