आजमगढ़ : फरार पांच अपराधियों पर एसपी ने घोषित किया ईनाम

Youth India Times
By -
0
लूट, धोखाधड़ी, दहेज हत्या एवं पाक्सो एक्ट के मामलों में हैं वांछित
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह लल्ला

आजमगढ़। शहर कोतवाली व सरायमीर थाने में दर्ज लूट, धोखाधड़ी, दहेज हत्या एवं पाक्सो एक्ट के मामलों में फरार चल रहे पांच आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने विभिन्न स्तर के पुरस्कार घोषित किया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें भी लगाई गई हैं। ईनाम घोषित आरोपितों में दो पर 25-25 हजार, शेष पर 20,15 तथा दस हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। इन पुरस्कार घोषित अपराधियों में निवेश किए गए धन को परिपक्वता अवधि पूरी होने पर दोगुनी रकम देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में शामिल सुल्तानपुर जिले के करौंदी कला थाना क्षेत्र के जमशेदपुर सराई ग्राम निवासी गौरव मिश्रा तथा लूट के मामले में आरोपित गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडित दिलीप राय पट्टी निवासी दुर्गेश राम उर्फ राधेश्याम की गिरफ्तारी के लिए दोनों पर 25-25 हजार रुपये ईनाम घोषित किए गए हैं। वहीं लूट के एक अन्य मामले में आरोपित संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाने के खाजो लोहरिया निवासी राजू पथरकट पर 20 हजार रुपये तथा पाक्सो एक्ट में वांछित एवं फरार चल रहे बरदह थाने के ठेकमा बाजार निवासी आशू बरनवाल पर 15 हजार रुपये ईनाम घोषित किए गए हैं। इसी क्रम में दहेज हत्या के मामले में आरोपित शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर निवासी शेरू यादव के सिर पर 10 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)