कन्नौज कांड में नया मोड़: बुआ और नवाब को लेकर सीडीआर में चौंकाने वाला खुलासा

Youth India Times
By -
0
घटना वाले दिन के मिले अहम सबूत



कन्नौज। नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी बुआ की तलाश में एसओजी ने नोएडा-दिल्ली समेत एनसीआर में कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका है। आरोपी बुआ ने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया है, जिससे पुलिस को उसकी सही लोकेशन नहीं मिल पा रही है। किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह यादव की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस पीड़िता की बुआ की तलाश में जुटी है। बुआ ही उसे डिग्री कॉलेज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के पास लेकर गई थी। किशोरी के माता-पिता ने भी बुआ पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिस पर वह उसी दिन से पुलिस की नजर में चढ़ गई थी। मुकदमे में नामित होने के बाद एसपी ने आरोपी बुआ की तलाश में छह टीमों को लगाया है। इसमें एसओजी को दिल्ली एनसीआर भेजा गया, क्योंकि वहां बुआ का अक्सर आना-जाना होता था। पुलिस ने बुआ के संभावित ठिकानों का पता लगा लिया, लेकिन जब वहां दबिश दी तो वह नहीं मिली। कई दिन तक छापामारी करने के बाद एसओजी अब वापस लौट रही है। बुआ की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम जुटी है। किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए हैं। इनमें सबसे पहले पुलिस ने आरोपी नवाब सिंह यादव व पीड़िता की बुआ के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल निकलवाई, जिसमें पता चला कि दोनों के बीच घटना वाले दिन कई बार बात हुई। दूसरा महत्वपूर्ण साक्ष्य डिग्री कॉलेज का डीवीआर है, जिसमें पीड़िता अपनी बुआ के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है। वह कितनी देर तक वहां रुकी, इसका भी रिकॉर्ड है। पुलिस ये सभी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य कोर्ट में पेश करेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)