लखनऊ। सावन में मानसून अपने पूरी रंगत में है और समूचे प्रदेश में इसका असर दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है। शनिवार को बस्ती, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, सुल्तानपुर, बलिया,इटावा आदि इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पिछले दिनों के मुकाबले रविवार को पूरे प्रदेश में ज्यादा क्षेत्रफल विस्तार के साथ खासकर पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में मध्यम से भारी बारिश के संकेत हैं।शनिवार को बस्ती में 49 मिमी, कानपुर में 27.2 मिमी , हरदोई में 26.8 मिमी, सुल्तानपुर में 23 मिमी, बलिया में 14.1 मिमी ,इटावा में 17.6 मिमी बारिश दर्ज हुई। अधिकतम तापमान की बात करें तो शनिवार को प्रदेश में बस्ती व उरई में सर्वाधिक 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं गोरखपुर और बलिया में 34 डिग्री और कानपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में सबसे कम 23.5 डिग्री सेल्सियस तो बाराबंकी और चुर्क में 24 डिग्री और अयोध्या में 24.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम विभाग की ओर से रविवार को कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है।
पूरे रंग में आया मानसून, प्रदेश के इन जिलों में भारी बरसात की चेतावनी
By -
Sunday, August 11, 2024
0
लखनऊ। सावन में मानसून अपने पूरी रंगत में है और समूचे प्रदेश में इसका असर दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है। शनिवार को बस्ती, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, सुल्तानपुर, बलिया,इटावा आदि इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पिछले दिनों के मुकाबले रविवार को पूरे प्रदेश में ज्यादा क्षेत्रफल विस्तार के साथ खासकर पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में मध्यम से भारी बारिश के संकेत हैं।शनिवार को बस्ती में 49 मिमी, कानपुर में 27.2 मिमी , हरदोई में 26.8 मिमी, सुल्तानपुर में 23 मिमी, बलिया में 14.1 मिमी ,इटावा में 17.6 मिमी बारिश दर्ज हुई। अधिकतम तापमान की बात करें तो शनिवार को प्रदेश में बस्ती व उरई में सर्वाधिक 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं गोरखपुर और बलिया में 34 डिग्री और कानपुर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में सबसे कम 23.5 डिग्री सेल्सियस तो बाराबंकी और चुर्क में 24 डिग्री और अयोध्या में 24.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम विभाग की ओर से रविवार को कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है।
Tags: