भाजपा विधायक को इंस्पेक्टर से जान का खतरा

Youth India Times
By -
0
बोले पुलिस कर रही सपा का काम

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के धौरहरा से भाजपा विधायक ने धौरहरा कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रभारी मंत्री से शिकायत की और कोतवाल को हटाने की बात कही। विधायक ने इंस्पेक्टर से जान का खतरा भी बताया। विधायक का एक वीडियो भी बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। विधायक ने कोतवाल की प्रभारी मंत्री से शिकायत किए जाने की पुष्टि की है। मामला दो दिन पुराना है। सोमवार को प्रभारी मंत्री आशीष पटेल अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा कर रहे थे। बैठक में भाजपा के कई विधायक मौजूद थे। इसी समय धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने प्रभारी मंत्री से धौरहरा इंस्पेक्टर को हटाने की बात कही। कहा कि अगर इंस्पेक्टर को नहीं हटाया गया तो उनकी जान पर खतरा मंडराता रहेगा। सत्ताधारी पार्टी के विधायक को जान का खतरा होने की बात सुनकर मौजूद सभी अधिकारी सन्न रह गए। सभी एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे। विधायक की शिकायत सुनकर प्रभारी मंत्री ने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें हटाने का आदेश अधिकारियों को दिया। कहा कि ऐसा नहीं चलेगा। अगर कोई विधायक इस लेवल पर जा रहा है, ये चीज ठीक नहीं है। गलत बात है। इसी बीच किसी ने विधायक की शिकायत का वीडियो बना लिया। बुधवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाए लग रहे हैं। प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने सोमवार को धौरहरा कोतवाल को हटाए जाने का निर्देश दिया था। दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक इस प्रकरण में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री के आदेश को अनसुना कर दिया। विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कोतवाली धौरहरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कोतवाली में सपा का काम होता है। हमारे कार्यकतार्ओं, महिलाओं को न्याय के लिए लखीमपुर तक दौड़ना पड़ता है। पुलिस, पैसा लेकर काम कर रही है। ऐसे में हमारी जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। कार्यकर्ता रोएगा, पीटे जाएंगे तो विधायक भी परेशान होगा। हालांकि सोशल मीडिया पर दिए गए बयान में उन्होंने गुस्से में होने की बात कही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)