एक बाइक पर सवार थे तीनों बदमाश
आजमगढ़। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हरैया निवासी युवक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। घटना दिन के करीब 3.30 बजे घटित हुई। घायल युवक उस समय बाजार से सब्जी लाने के लिए जा रहा था। कोइनहा बाजार के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोककर गोली मार दी। गोली उसके बायें हाथ में लगी है। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर गांव में कुछ लोगोें के साथ उससे विवाद हुआ था। घटना को उसी से लेकर जोड़ा जा रहा है। युवक की पहचान सुरेश यादव पुत्र स्व० जैकरन यादव के रूप में की गयी है।