देवगांव के मिजार्पुर और अजमतगढ़ के मछली मार्केट की घटना
आजमगढ़। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह दो युवतियों का फंदे से लटकता शव देखकर परिवार के लोग सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई। देवगांव के मिजार्पुर गांव निवासी 21 वर्षीय पुनम सुबह अपनी छोटी बहन पीहू के साथ खेलने के बाद कमरे में चली गई। कुछ देर बाद पीहू पुनम को ढूंढते हुए कमरे में गई तो देखा कि पंखे के चुल्ले से दुपट्टे के सहारे शव लटक रहा है। चीख-पुकार पर पहुंचे स्वजन आनन-फानन उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में परिवार के लोगों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया उन्होंने यह भी बताया कि घटना क्यों हुई इसका हम लोगों को पता नही है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ स्थित मछली मार्केट निवासी 16 वर्षीय रोशनी साहनी क्षेत्र के एक विद्यालय में 11वी की छात्रा थी। प्रतिदिन की तरह सुबह जब परिवार के उठे तो बड़ा भाई कोचिंग, बहन स्नान करने और मां मंदिर में पूजा करने के लिए चली गई। इस दौरान घर पर कोई नही था, छोटा भाई शुभम छत पर पतंग उड़ाने के लिए गया तो देखा कि टीनशेड में लगे पाईप से दुपट्टे के सहारे शव लटक रहा है। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर सुनते ही दोनों परिवारों के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।