आजमगढ़ : ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है उद्देश्य-सीएमओ

Youth India Times
By -
1 minute read
0
सीएमओ अशोक कुमार ने दवा के नवीन प्रतिष्ठान का किया लोकार्पण



आजमगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी दवाओं की उपलब्धता के साथ ही ग्रामीण स्तर पर आमजन को चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज सिद्धपीठ माता पाल्हमेश्वरी के आंगन में दवा के नवीन प्रतिष्ठान का लोकार्पण करते हुए हमें अपार खुशी महसूस हो रही है। उक्त बातें शुक्रवार की शाम पल्हना बाजार पहुंचे जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अशोक कुमार ने कही। वह पल्हना बाजार मे मिश्रा मेडिकल हाल के उद्घाटन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे। सीएमओ डा० कुमार ने कहाकि प्रदेश सरकार चिकित्सा के क्षेत्र मे काफी बेहतर कार्य कर रही है। सरकार के मंशानुरूप जनपद का स्वास्थ्य विभाग भी सबको बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रयत्नशील है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा की उचित मूल्य की अच्छी दवाओं के मेडिकल हाल खुलने से जहां आमजन को स्थानीय स्तर पर सरलता से दवाएं उपलब्ध हो सकेगी तो वहीं दूसरी ओर एक युवक को रोजगार भी मिलेगा। सरकार लोगों को रोजगार के लिए प्रोत्साहित भी करने का कार्य तेजी से कर रही है। इस अवसर पर बेहतरीन पर्यावरण के प्रति लोगो को प्रेरित करने के दृष्टिकोण से मुख्य चिकित्साधिकारी ने पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर हास्य व्यंग के प्रख्यात कवि डा० रामाश्रय मिश्र " उजबक " आजमगढ़ी, राजेन्द्र मिश्र, अवनीश मिश्र, संजय पाण्डेय, विमलेश मिश्र, ओमदत्त मिश्र, पंकज मिश्र. बृजेश मिश्र, रजनीश मिश्र, रविन्द्र यादव प्रधान, अशोक कुमार सिंह, अजय सिंह व विनोद तिवारी एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025