यूपी में फिर दरिंदगी, दो नाबालिग छात्राओं के साथ गैंगरेप

Youth India Times
By -
1 minute read
0
आरोपियों ने स्कूल जाते समय किया था अगवा

गोंडा। यूपी में छात्राओं के साथ एक बार फिर दरिंदगी का मामला सामने आया है। गोंडा जिले के खोड़ारे थानाक्षेत्र में दो छात्राओं को स्कूल गेट से अगवा करके सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपियों का दूसरे समुदाय से ताल्लुक है।
खोड़ारे थानाक्षेत्र में पुलिस चौकी गौराचौकी के दो अलग-अलग गांवों की छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को सामूहिक तहरीर देते हुए बताया है कि 24 अगस्त की सुबह मेरी 13 वर्षीय लड़की व 16 वर्षीय सहेली के साथ क्षेत्र के निजी स्कूल में पढ़ने गई थी। इसी दौरान स्कूल के बाहर से ही आरोपी अनस तथा उसके दोस्त शादाब अपने दो साथियों के साथ मिलकर दोनों को अपहरण कर लिया। पुलिस दोनों की तलाश करने लगी तो एक आरोपी चंद्रदीप घाट जंगल से निकलकर लड़की के साथ सड़क पर आ रहा था तो दूसरा आरोपी कुबरी जंगल से निकलकर हथियागढ़ स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था। रोकने पर दोनों लड़कियों ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ दुष्कर्म किया है। पूछताछ के दौरान ही आरोपी हाथ छुड़ाकर भाग निकला। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर अपहरण, गैंगरेप सहित पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सर्वजीत गुप्ता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अनस पुत्र अबुल कलाम व शादाब अहमद पुत्र सोहराब को पकड़ लिया गया है। घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है। सीओ मनकापुर आरके सिंह ने बताया कि मामले के अन्य दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 7, April 2025