आजमगढ़ : कुमार कोचिंग इंस्टिट्यूट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह लल्ला



आजमगढ़। कुमार कोचिंग इंस्टिट्यूट प्रहलाद नगर आजमगढ़ में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष राम जन्म चौधरी ने ध्वजारोहण किया ।तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के फाउंडेशन इंचार्ज एस पी पांडे ने कहा कि हमें देश के शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है और देश का मान सम्मान विश्व स्तर पर ले जाने के लिए अथक प्रयास करना होगा । शहीदों को याद करते हुए लोगों की आंखें नाम हो गई । अंकित श्रीवास्तव ने कहा कि जब एक मां अपने सपूत को देश की रक्षा के लिए तिलक लगा करके भेजती हैं तो उसे यह भी नहीं मालूम होता कि उसका बच्चा वापस आएगा या नहीं लेकिन उन्हें इस बात का सुकून जरूर रहता है कि यह बच्चा देश की सरहदों की रक्षा करेगा । ब्रांच हेड मानसिंह ने कहा कि हमारे देश के आजादी हमें यूं ही नहीं मिली है तमाम सुहागिनों ने अपने सुहाग को खोया है ,तमाम बहनों ने अपने भाइयों को खोया है, तमाम क्रांतिकारी एक स्थान से दूसरे स्थान तक अपना सर्वस्व न्योछावर करते हुए घूम रहे थे । आजादी के मतवालों ने कहा कि "सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है .। देखना है जोश कितना बाजू ए कातिल में है।।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राम जन्म चौधरी ने लोगों का आवाहन किया क्या मैं देश से भ्रष्टाचार मिटाना है और इसका सिर्फ और सिर्फ एक ही रास्ता है कि हम अपने आप को शिक्षित करें ।अपने समाज को शिक्षित करें , अपने देश को शिक्षित करें , ।संस्था के प्रबंध निदेशक अनीता श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया तथा लोगों से इस बात का आवाहन किया कि आज से हम शपथ लें कि देश की रक्षा, देश की सुरक्षा ,देश की समृद्धि के लिए एक कदम हम आगे बढ़ेंगे । कार्यक्रम का संचालन सूर्यनिल मिश्रा और अध्यक्षता राम जनम चौधरी ने किया । इस अवसर पर के पी यादव,मुकेश विश्वकर्मा , अमन श्रीवास्तव, मानसिंह ,सूर्य प्रकाश पांडे, अंकित श्रीवास्तव ,दीपक पाण्डेय,भावेश श्रीवास्तव ,अनिता राय ,सुधाकर प्रजापति,अनीता श्रीवास्तव ,रामजन्म चौधरी ,रश्मि श्रीवास्तव, संतोष आदि लोग एवं शहर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)