आजमगढ़। जनपद में चल रही डीएलएड परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल की बात सामने आ रही है। इसमें कुछ संगठनों द्वारा शिकायत भी की गई थी। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस ने सेठवल स्थित एक विद्यालय पर सुबह की पाली में छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने वहां से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। वर्तमान में पकड़े गए लोगों को सिधारी थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है।
जनपद में चल रही डीएलएड की परीक्षा में नकल होने की शिकायत लगातार हो रही थी। एबीवीपी और जन जागृति सेवा संस्थान द्वारा इसकी शिकायत की गई थी कि डीएलएड परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल का खेल चल रहा है। इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को पुलिस की टीम ने रानी की सराय स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल में छापामारी की। इस दौरान पुलिस के वहां से 11 लोगों के उठाए जाने की बात कही जा रही है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों से सिधारी थाने में पूछताछ की जा रही है। लोगों द्वारा इस मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य, लिपिक, दो शिक्षक और एक चपरासी के साथ ही बाहर घूम रहे कुछ लोगों को उठाए जाने की भी बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।