आजमगढ़ : पश्चिम बंगाल निवासी नकली नोटों का सप्लायर गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
तीन दिन पूर्व नकली नोटों के साथ पकड़ा गया था हिस्ट्रीशीटर
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'

आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व दो लाख के नकली भारतीय रुपयों के साथ पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर से की गई पूछताछ में नकली नोटों की आपूर्ति करने वाले व्यक्ति को अतरौलिया पुलिस ने पश्चिम बंगाल प्रांत के माल्दा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। वहां की अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर लिए गए नकली नोट कारोबारी को लेकर पुलिस जिले के लिए रवाना हो गई है। गौरतलब है कि बीते आठ अगस्त को अतरौलिया थाने के रामपुर मिश्रौलिया अंडरपास के समीप पुलिस ने पांच -पांच सौ के नकली नोटों के साथ डी- 29 गैंग के सदस्य तथा हिस्ट्रीशीटर घोषित अपराधी सचिन उर्फ आकृति पांडेय को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपित से की गई पूछताछ में जानकारी मिली कि नकली नोट के कारोबार में लड्डू तिवारी एवं पश्चिम बंगाल प्रांत के माल्दा जिला निवासी अपन सिन्हा नामक व्यक्ति शामिल हैं। साथ ही यह भी पता चला कि पश्चिम बंगाल प्रांत के माल्दा जिले वैष्णव नगर थाना अंतर्गत नियोगी नगर निवासी अपन सिन्हा नकली नोटों की आपूर्ति करता है। पुलिस टीम उपनिरीक्षक उमेश चन्द्र के नेतृत्व में उसकी गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई और पश्चिमबंगाल पुलिस के सहयोग से इस मामले में आरोपित अपन सिन्हा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)