आजमगढ़ : हत्या कर फेंकी मिली युवती की लाश

Youth India Times
By -
0
मौके पर एसपी, एएसपी सहित पुलिस फोर्स पहुंची
डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच



आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के अमगिलिया गांव में एक बाजरे के खेत में सुबह युवती की लाश मिलने सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। डॉग स्क्वायड टीम एवं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य का संकलन किया।
बता दें कि सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के अमगिलिया गांव में सुबह बाजरे के खेत में गांव के लोगों ने युवती की लाश देखी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसपी हेमराज मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। युवती की शिनाख्त स्थानीय निवासी सुमन यादव 25 वर्ष पुत्री मिठाई लाल यादव के रूप में की गई। वह दो बहनों में बड़ी थी। उसके दोनों बड़े भाई विदेश रहते हैं। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। लड़की की उसी के दुपट्टे से गला कसकर हत्या की गई है। घटनास्थल के आसपास मोबाइल के स्क्रीन के शीशे टूटे पड़े मिले। जिससे प्रतीत हो रहा है कि वहां पर छीना झपटी और संघर्ष भी हुआ है। घटना का कारण और इसके पीछे कौन है, इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की खोजबीन कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा। मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर साक्ष्य संकलन में जुटी हुई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)