अनुप्रिया पटेल ने बढ़ाई योगी सरकार की टेंशन

Youth India Times
By -
0
इस मामले को लेकर खुलकर किया विरोध, दी चेतावनी

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में पास किए गए नजूल संपत्ति विधेयक को तुरंत वापस लेने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर संदेश लिखकर अपना विरोध जताया। इससे पहले भी अनुप्रिया पटेल राज्य सरकार को ओबीसी आरक्षण, मिर्जापुर में टोल प्लाजा और 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर भी पत्र लिख चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि नजूल भूमि संबंधी विधेयक को विमर्श के लिए विधान परिषद की प्रवर समिति को आज भेज दिया गया है। व्यापक विमर्श के बिना लाये गये नजूल भूमि संबंधी विधेयक के बारे में मेरा स्पष्ट मानना है कि यह विधेयक न सिर्फ़ गैरज़रूरी है बल्कि आमजन मानस की भावनाओं के विपरीत भी है। उत्तर प्रदेश सरकार को इस विधेयक को तत्काल वापस लेना चाहिए और इस मामले में जिन अधिकारियों ने गुमराह किया है, उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)