किताब 'डू नॉट आस्क द रिवर हेर नेम' का हुआ लोकार्पण

Youth India Times
By -
0


लखनऊ। लखनऊ की एक शाम और जगह थी यूनिवर्सल बुक सेलर की विभूति खंड शाखा। मौका था यूपी कैडर की शानदार आईएएस ऑफिसर 2003 बैच की मिनिस्ती एस द्वारा अनुवाद की गई किताब “डू नॉट आस्क द रिवर हेर नेम “ के लोकार्पण का। औऱ ये पूरा कार्यक्रम आयोजित किया था लखनऊ की पहचान " यूनिवर्सल बुक सेलर" ने। मीट द ऑथर कर्यक्रम में मूल किताब की अनुवाद कर्ता आईएएस मिनिस्ती एस से मैक्स लॉ फर्म की तरु सक्सेना ने बात किया। इस दौरान मिनिस्ती एस आईएएस ने अपने अनुभव, अपनी कार्यशैली, वक़्त के तालमेल औऱ इस क़िताब की मूल भावना को लेकर विस्तार से बताया। उन्होंने बताया की ये किताब कैसे उन भावनाओ को पन्ने पर उजागर करता है जिसे हम खोते जा रहे है। ये खूबसूरत किताब मूल रूप से मलयाली लेखिका शीला टॉमी की लिखी है जिसका इंग्लिश में अनुवाद किया है मिनिस्ती एस आईएएस ने। वो मूल रूप से केरला की रहने वाली है। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन यूनिवर्सल बुक सेलर के मालिक चंदेर प्रकाश साहब औऱ उनके बेटे गौरव प्रकाश ने किया। कार्यक्रम के शुरुआत में मानव प्रकाश ने बुके दे कर सम्मानित किया। इस दौरान लखनऊ की तमाम हस्तियां मौजूद रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)