पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने के लिए ठेका

Youth India Times
By -
0
तीन शातिर दबोचे गए; मिले ऐसे दस्तावेज...अधिकारी भी हैरान
आगरा। आगरा में सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने का ठेका लेकर गिरोह अभ्यर्थियों से ठगी का प्रयास कर रहा था। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने जानकारी पर शुक्रवार को थाना ट्रांस यमुना पुलिस के साथ कालिंदी विहार स्थित डीएनसी होटल में छापा मारकर तीन को गिरफ्तार कर लिया। उनसे बड़ी मात्रा में प्रवेश पत्र और 1 लाख रुपये बरामद किए गए। आरोपी पूर्व में रेलवे भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी कर चुके हैं। मेरठ एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि टीम को सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराने की ठगी करने वाले लोगों के बारे में जानकारी मिली थी। सूचना पर टीम ने ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के डीएनसी होटल में छापा मारा। इस दौरान थाना पुलिस भी मौजूद रही। एक कमरे से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई।आरोपियों में कालिंदी विहार निवासी अमित, मटसेना, फिरोजाबाद निवासी अखिलेश और विनय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर रुपये मांग रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने की बात कहकर कई ठगी कर चुके थे। फरवरी 2024 में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में कई अभ्यर्थियों से धोखे से पास कराने के नाम पर पैसे वसूल चुके थे। तीनों के पास से एक लाख रुपये, चार एडमिट कार्ड, 17 एडमिट कार्ड अन्य विभागों की परीक्षा के बरामद हुए हैं। तीनों को ट्रांस यमुना थाना पुलिस को सौंप दिया गया। मामले में देर रात मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)